बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: कोरोना से बचने के लिए लोग ले रहे पूजा पाठ का सहारा, मंदिर में किया गया यज्ञ - yajna performed to fight corona virus

कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए लोग अब भगवान पर भरोसा कर रहे हैं. लोगों ने जिले के मधुबनी स्थित शिव मंदिर में इस महामारी से बचने के लिए पूजा पाठ की.

purnia
purnia

By

Published : May 12, 2020, 5:23 PM IST

Updated : May 12, 2020, 6:01 PM IST

पूर्णिया: कोरोना महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है. सूबे में भी इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्णिया के एक मन्दिर में स्थानीय लोगों ने यज्ञ करवाया. लोगों को यह विश्वास है कि इस यज्ञ के बाद कोरोना संक्रमण में कमी आएगी.

जिले में कोरोना वायरस जैसी महामारी के फैलते संक्रमण से लोग दहशत में हैं. स्थानीय लोग अब इस वायरस से छुटकारा पाने के लिए भगवान पर भरोसा कर रहे हैं. लोगों ने जिले के मधुबनी स्थित शिव मंदिर में इस महामारी से बचने के लिए पूजा पाठ की. लोगों में यह आस्था है की उनके द्वारा कराया जा रहा यज्ञ देश को कोरोना से मुक्त कराएगा. यज्ञ करते समय लोगों ने सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया.

देखें रिपोर्ट

कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाएगा यज्ञ
वहीं यज्ञ करवा रहे पुरोहित तिवारी बाबा ने बताया कि इनके द्वारा कराया जा रहा यज्ञ इस वायरस के फैलते संक्रमण में कमी लाएगा. स्थानीय निवासी सिद्धार्थ प्रताप ने कहा कि लोग सभी जगह से थक हार कर पूजा पाठ और यज्ञ का सहारा लेते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि इस यज्ञ के बाद कोरोना वायरस के प्रकोप में कमी आएगी.

Last Updated : May 12, 2020, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details