पूर्णियाः जिले में दर्जनों ऐसे इलाके हैं, जहां आज भी सड़क की स्थिति बेहद खराब है. शहर के नवरत्न हाता इलाके की सड़क का हाल बेहाल है. यहां सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इससे परेशान होकर यहां रहने वाले लोगों ने श्रमदान कर सड़क बनाने की कवायद शुरू की है.
रिहायशी इलाका
नवरत्न हाता को शहर के रिहायशी इलाकों में गिना जाता है. जिले के कई बड़े अधिकारी समेत नेताओं का यहां आना-जाना लगा रहता है. इस इलाके में ज्यादातर घर रिटायर्ड सरकारी अफसर या फिर सरकारी कर्मचारियों के हैं. साथ ही कई अहम सरकारी दफ्तरों के कार्यालय भी यहां मौजूद हैं.