पूर्णिया : भारत में आम को फलों का राजा कहा जाता है. देश में आम की कई किस्में उगाई जाती हैं. मगर आज हम आपको आम की एक ऐसी किस्म से अवगत कराने जा रहे हैं जिसके बारे में इससे पहले शायद ही आपने कभी सुना होगा. एक ऐसा आम जो अमूमन दूसरे आम की तरह बाजारों में नहीं मिलता बल्कि इसकी बोली लगती है. जापान के मियाजाकी प्रांत में पाए जाने वाले दुनिया के सबसे महंगे आम का पेड़ मध्यप्रदेश के जबलपुर में ही नहीं बल्कि पूर्णिया (miyazaki mango tree found in bihar) में भी मौजूद है.
यह भी पढ़ें -राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री और विशिष्ट अतिथि चखेंगे भागलपुर का जर्दालु आम, दिल्ली भेजे गए 2 हजार पैकेट
विदेशी मेहमान ने पौधा किया था गिफ्ट :ये दावा हमारा नहीं बल्कि वृक्ष के मालिक दिवगंत विधायक अजित सरकार के दामाद विकास दास का है. यह वृक्ष उनकी पत्नी को विदेश से आए किसी मेहमान ने गिफ्ट किया था. दरअसल, जापान का मियाजाकी प्रांत महंगे आमों के लिए दुनिया भर में चर्चित हैं. मगर ईटीवी भारत आपको दिखाने जा रहा है दुनिया के सबसे महंगे आम 'ताइयो नो तमागो' की तस्वीर. इस आम के पेड़ को बिहार के पूर्णिया से भी खोज निकाला है.
सबसे महंगे आम के वृक्ष होने का दावा :दरअसल, शहर के भट्टा दुर्गाबाड़ी स्थित अजित सरकार के घर में दुनिया के इस सबसे महंगे आम का पेड़ है. यह अजीत सरकार के दामाद और उनके परिवार के सदस्यों का दावा है. वे बताते हैं कि इस आम के पेड़ को करीब 30 साल पहले पूर्णिया सदर के विधायक रहे अजित सरकार की बेटी रीमा सरकार को विदेश से आए एक जानने वाले ने तोहफे में दान किया था. तब उन्हें इस आम के दुर्लभ होने की जानकारी नहीं थी. उन्हें यह भी मालूम नहीं था. वहीं आम के चोरी होने के डर से बाकायदा इस आम की सुरक्षा के लिए एक पहरेदार भी तैनात हैं.