बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: सीमांचल में निर्णायक रहेगा महिलाओं का मत, वोटिंग में पुरुषों को पछाड़ा - आखिरी चरण का मतदान

बूथ पर मतदान करने के लिए पहुंची मुस्लिम मतदाताओं ने कहा कि हमलोग घर के सभी कामकाज को छोड़कर मतदान करने के लिए बाहर निकले हैं. शिक्षा, रोजगार, सुरक्षा, स्वास्थ्य के मुद्दे पर मतदान कर रहे हैं.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Nov 7, 2020, 3:18 PM IST

पूर्णिया: बिहार विधानसभा के आखिरी चरण का मतदान जिले में जारी है. मुस्लिम बहुल इलाके में महिलाओं ने मतदान में पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है. बायसी , अमौर और कसबा और सदर विधानसभा के पोलिंग बूथों पर महिला मतदाताओं की खासी भीड़ देखी जा रही है. लगभग सभी 7 विधानसभा सीटों पर ऐसी ही तस्वीर देखने को मिल रही है.

21 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
7 विधानसभा सीट पर कुल 21 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या करीब 3 लाख 90 हजार है .तो वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 17 हजार के आसपास है. हालांकि, लिंगानुपात के मामले में पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक जरूर है. लेकिन मतदान शुरू होने के बाद से दोपहर 1 बजे के मतदान तक महिला मतदाताओं का वोट प्रतिशत पुरुष वोटरों की अपेक्षा में कहीं अधिक रहा.

देखें रिपोर्ट

मुस्लिम बहुल इलाके में हो रही जमकर वोटिंग
मुस्लिम बहुल इलाके बायसी, अमौर, कसबा में मतदान का प्रतिशत रुपौली, बनमनखी और सदर विधानसभा से काफी आगे है. हालांकि, बीते दिनों धमदाहा विधानसभा के विक्रमपुर दियारा में ही नीतीश ने आखिरी पारी का मास्टर कार्ड खेला था. इन विधानसभा क्षेत्रों में नीतीश के इस प्लान का असर भी होता दिख रहा है. खासकर महिला मतदाताओं पर सीएम के उस भावनात्मक स्पीच का खासा असर देखने को मिल रहा है. ईटीवी भारत ने जब विभिन्न विधानसभा बूथ पर महिला मतदाताओं से बात की तो महिलाओं ने सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल की जमकर तारीफ की.

शिक्षा-रोजगार के मुद्दे पर कर रहे मतदान
बूथ पर मतदान करने के लिए पहुंची मुस्लिम मतदाताओं ने कहा कि हमलोग घर के सभी कामकाज को छोड़कर मतदान करने के लिए बाहर निकले हैं और शिक्षा, रोजगार, सुरक्षा, स्वास्थ्य के मुद्दे पर मतदान कर रहे हैं. बता दें कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए मतदान हो रहे हैं. जिसमें से 28 अक्टूबर और 3 नवंबर को पहले चरण और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है. जबकि तीसरे चरण का मतदान जारी है. चुनाव के नीतीजे 10 नवंबर को आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details