पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया जिले में तीन दर्जन से अधिक महिलाओं ने दावा किया है कि पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Purnea) में वोट डालने के बाद उनके बैंक खातों से पैसे निकल (Bank Accounts Emptied After Casting Vote) गए. पूर्णिया जिले के चोपड़ा पंचायत अंतर्गत रेहुआ गांव में 29 नवंबर को पंचायत चुनाव हुए थे.
ये भी पढ़ेंःसीतामढ़ी में पैक्स अध्यक्ष के घर डकैती, परिवार को बंधक बनाकर 8 लाख की लूट
चुनाव प्रक्रिया के अनुसार, वोट डालने की अनुमति देने से पहले महिला मतदाताओं के फिंगर प्रिंट बायोमेट्रिक टूल में लिए गए थे. इसके तुरंत बाद, केनरा बैंक की एक शाखा में उनके बैंक खातों से पैसे गायब हो गए.
पीड़ितों में से एक दुखानी देवी ने कहा, 'केनरा बैंक में मेरे खाते में 46,000 रुपये थे. जब मैं 30 नवंबर को कुछ पैसे निकालने के लिए बैंक गई, तो कैशियर ने मुझे बताया कि मेरे खाते में कोई पैसा नहीं है'
एक अन्य पीड़ित विद्या देवी ने कहा कि उनके खाते में 5,000 रुपये थे, जो अब गायब हो गए हैं. खबर फैलने के बाद कई महिलाएं अपनी पासबुक अपडेट करने के लिए बैंक पहुंच गईं.
ये भी पढ़ेंः72 घंटे में कोरोना से दूसरी मौत, पटना AIIMS में रिटायर्ड IAS अधिकारी ने तोड़ा दम
सभी पीड़ितों ने दावा किया कि उनके गांव के मतदान केंद्रों पर पीठासीन अधिकारियों ने मतदान के दिन बायोमेट्रिक टूल पर उनकी उंगलियों के निशान ले लिए थे, जिसके बाद उन्होंने बैंक में अपनी सारी जमा राशि खो दी.
चोपड़ा पंचायत के मुखिया जावेद इकबाल ने बताया- 'घटना के बारे में पता चलने के बाद, हमने पूर्णिया के डीएम से मामले की जांच शुरू करने का आग्रह किया. यह एक दण्डनीय अपराध है, जहां चुनावी उपकरणों का इस्तेमाल लोगों के बैंक खातों से पैसे निकालने के लिए किया जाता है. हमने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए डीएम से भी अनुरोध किया है'.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP