पूर्णिया: जिले के भवानीपुर थान क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर आई है. यहां एक महिला खाना बनाने के दौरान आग का शिकार हो गईे. बुरी तरह झुलसी महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतका की पहचान कंचन देवी के रूप में हुई है. मृतका के दो बच्चे भी है, जिनकी उम्र तकरीबन दस साल बताई जा रही है. आग कैसी लगी इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मृतका के परिजन और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है
पूर्णिया: खाना बनाने के दौरान झुलसी महिला, इलाज के वक्त तोड़ा दम
मृतिका के भाई प्रमोद कुमार ने बताया कि बहन ससुराल में खाना बना रही थी, तभी अचानक किचन के अंदर से आग धधकने और चीखने की आवाज आती है. चीख-पुकार सुन कर ग्रामीण इकठ्ठा होते हैं और किसी तरह आग पर काबू पाया जाता है. आनन-फानन में इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाता है, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम
घटना के बारे में मृतका के भाई प्रमोद कुमार ने बताया कि बहन ससुराल में खाना बना रही थी, तभी अचानक किचन के अंदर से आग धधकने और चीखने की आवाज आती है. चीख-पुकार सुन कर ग्रामीण इकठ्ठा होते हैं और किसी तरह आग पर काबू पाया जाता है. इस घटना की जानकारी पर खेत में काम कर रहे परिजन घर पहुंचकर आनन-फानन में महिला को सदर अस्पताल ले जाते है. प्रमोद कुमार का कहना है कि इलाज के दौरान ही उनकी बहन ने दम तोड़ दिया जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस कर रही पूछताछ
हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पूछताछ के बाद मामला दर्ज किया गया है. ये हादसा है या किसी साजिश के तहत महिला की हत्या की गई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. फिलहाल इस घटना के बाद घर में मातम का माहौल है.