बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर में सो रही महिला की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी - पूर्णिया में गला रेतकर हत्या

पूर्णिया में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या का कारण क्या और अपराधी कौन है, पुलिस इसकी तफ्तीश में जुटी है.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Sep 12, 2021, 3:44 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया (Purnea) जिले में हुसैनाबाग सिटी मंदिर के समीप एक महिला की गला रेतकर हत्या (Slit Death) कर दी गई. अपराधी ने वारदात को तब अंजाम दिया, जब वह सोयी हुई थी. मृतका की पहचान मंजू देवी के रूप में की गई है. हत्या किसने की और उसकी क्या वजह है, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.

यह भी पढ़ें- ननिहाल घुमाने ले गया और रेत दी नवविवाहिता पत्नी की गर्दन

मृत महिला का पति बिहार से बाहर दूसरे राज्य में मजदूरी का काम किया करता है, जो अभी बाहर है. महिला की चीख सुन उसकी बेटी ने घर के अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

देखें वीडियो

मृत महिला मंजू देवी के परिवार वाले बताते हैं कि अन्य दिनों की तरह मंजू अपने कमरे में सोयी हुई थी. अचानक उसके चीखने की आवाज सुन उसकी बेटी जब रूम में गई तो देखी कि उसकी मां लहूलुहान है. उसने इस बात की जानकारी घर के आंगन में पहुंच कर अन्य लोगों को दी.

जब घर के लोग मंजू के कमरे में गए तो उसका गला रेता हुआ था. वह लहूलुहान मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. मंजू के पति विक्रम घर से बाहर रहकर मजदूरी करते हैं. घटना की जानकारी परिजन द्वारा स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. मृत महिला के साथ उसका देवर और उसकी पत्नी रहती थी. पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- मधेपुरा में युवक की निर्मम हत्या, घर से बुलाकर गला रेता, प्रेम प्रसंग में कत्ल की चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details