पूर्णिया(मांझी): जिले में एक दिल दहला देने वाले मामला सामने आया है. ढाई साल के बच्चे को उसकी मामी ने मौत के घाट उतार दिया. मामले सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया.
दाउदपुर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पूरा मामला दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दाउदपुर चट्टी में एक बच्चा अचानक गायब हो गया. घर वालों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. किसी ने इसकी सूचना सोशल मीडिया पर डाल दी, जोकि देखते ही देखते वायरल हो गया.