बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः मामी ने की ढाई साल के भांजे की हत्या, घर से शव बरामद - पूर्णिया में अपराध

दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दाउदपुर चट्टी में ढाई साल के बच्चे को उसकी मामी ने मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Feb 5, 2021, 3:24 PM IST

पूर्णिया(मांझी): जिले में एक दिल दहला देने वाले मामला सामने आया है. ढाई साल के बच्चे को उसकी मामी ने मौत के घाट उतार दिया. मामले सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया.

दाउदपुर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पूरा मामला दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दाउदपुर चट्टी में एक बच्चा अचानक गायब हो गया. घर वालों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. किसी ने इसकी सूचना सोशल मीडिया पर डाल दी, जोकि देखते ही देखते वायरल हो गया.

ये भी पढ़ेंःबिहार पुलिस के 'पर्चे' के विदेशी अखबार में भी चर्चे, तेजस्वी-चिराग बोले- 'हिटलर से प्रेरित हो रहे नीतीश'

सोशल मीडिया के माध्यम से दाउदपुर थाने की पुलिस तक भी सूचना पहुंची. उसके बाद थानाध्यक्ष सुजित कुमार चौधरी ने बच्चे के परिजन से संपर्क कर छोजबीन शुरू की तो गायब अंशु की मामी के घर एक कार्टून से क्षत विक्षत अवस्था में उसका शव बरामद हुआ. साथ ही खुन से लथपथ एक कुलाड़ी भी बरामद हुआ है. आरोपी महिला ने अपने जुल्म कुबूल कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details