बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Purnea: दहेज के दानवों ने बाइक नहीं देने पर की बहू की हत्या, ससुराल वाले फरार - ETV bharat news

Purnea News पूर्णिया में दहेज लोभियों ने बाइक नहीं देने पर विवाहिता की हत्या कर दी है. घटना टीकापट्टी थाना क्षेत्र के नयानंद टोला गांव की है. घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है. मृतका की पहचान प्रीति कुमारी के रूप में हुई है. नवगछिया जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के दिवहां गांव की रहने वाली है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में महिला की हत्या
पूर्णिया में महिला की हत्या

By

Published : Jan 29, 2023, 7:47 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णियाके नयानंद गोला गांव में दहेज में बाइक नहीं देने पर बहू की हत्या (Girl murdered for dowry in Purnea) कर दी गई. इतना ही नहीं ससुरालवालों ने हत्या कर खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की. मृतका की पहचान प्रीति कुमारी के रूप में हुई है. वह नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के दिवहां गांव की रहने वाली थी. घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही छानबीन शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें : Purnea Crime News: मक्का तोड़ने के विवाद में युवक की हत्या, भाई ने कहा- पहले भी मिली थी धमकी

बाइक की मांग को लेकर प्रीति को करता था प्रताड़ित:घटना की जानकारी देते हुए मृतका के भाई एवं पिता बताया कि प्रीति की शादी 2 वर्ष पूर्व टीकापट्टी थाना क्षेत्र के नयानंद गोला गांव निवासी सूरज के साथ हुई थी. ससुराल वालों से मोटरसाइकिल की मांग की गई थी. मोटरसाइकिल बाद में देने की बात कही थी. शादी के बाद कुछ दिन तो सब चीज ठीक-ठाक रहा मगर कुछ दिन के बाद से सूरज मोटरसाइकिल की मांग को ले प्रीति को प्रताड़ित करने लगे.

"ससुराल वालों से मोटरसाइकिल की भी मांग की गई थी. सूरज एवं उसके परिवार वाले प्रीति की हत्या कर उसके शव को फंदे से लटका घर छोड़ फरार हो गए. स्थानीय थाने में सूरज एवं परिवार वाले को बेटी की मौत का आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कर लिया है."-धीरज, मृतका का भाई

थाने में सूरज एवं परिवार वाले को बेटी की मौत का आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज करवाया है. स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया है.-मोहम्मद रहीम,सिपाही

परिजन ने दर्ज कराया मामला :प्रीति के पिता ने बताया कि सूरज को मोटरसाइकिल देने की बात पर कुछ दिन रुकने को कहा था. मगर सूरज किसी की बात नहीं सुन रहा था. रविवार को सूरज एवं उसके परिवार वाले प्रीति की हत्या कर उसके शव को फंदे से लटका घर छोड़ फरार हो गए. घटना की जानकारी ससुराल के पड़ोस वालों ने दी. परिवार वाले जब गांव पहुंचे तो अपनी बेटी को मृत पाया. घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी. थाने में सूरज एवं परिवार वाले को बेटी की मौत का आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details