बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: दहेज लोभियों ने की महिला की हत्या, पति और ससुर गिरफ्तार - डीएसपी आनंद पांडे

पूर्णिया जिले में एक दहेज लोभियों ने एक महिला की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया. इस मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस ने मृतक महिला के पति और उसके ससुर को गिरफ्तार किया है.

देहेज लोभियों ने की महिला की हत्या
देहेज लोभियों ने की महिला की हत्या

By

Published : Mar 14, 2020, 6:56 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 10:41 PM IST

पूर्णिया:जिले के केहाट थाना अंतर्गत धोबिया टोला में दहेज लोभियों ने एक महिला की हत्या कर दी. वहीं, हत्या को छिपाने के लिए आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया. इधर मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में मृत महिला के भाई के बयान पर पुलिस ने पति सास, ससुर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की और मृतक महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

30 अप्रैल 2017 को हुई थी शादी
घटना के बारे में मृतक महिला के भाई राहुल रोशन ने कहा कि हमारी बहन नेहा की शादी 30 अप्रैल 2017 को पूर्णिया के मिस्त्री टोला निवासी विक्की के साथ हुई थी. विक्की का मरंगा में राइस मिल है. शादी के कुछ दिन के बाद से ही विक्की नेहा को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा. मृत महिला के भाई ने बताया कि हमलोगों का धर खगड़िया जिला में है. शादी के काफी दहेज भी दिया था. लेकिन फिर भी नेहा से उसके ससुराल वाले कुछ न कुछ मांग करते रहते थे. नेहा के साथ बराबार मारपीट की जाती थी. जब नेहा ने और दहेज लाने से इनकार कर दिया तो, उसके पति, ससुर, सास और बहनोई ने मिलकर नेहा की हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने की नियत से शव के फंदे से लटका दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले पर डीएसपी आनंद पांडे का कहना है कि मृत महिला के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक महिला के पति विक्की और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल इस मामले पर जांच-पड़ताल जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

Last Updated : Mar 14, 2020, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details