पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में आशा कार्यकर्ता की मौत (Road Accident in Purnea) हो गई है. मामला बायसी थाना क्षेत्र के हिजला गांव का है जहां अनुदा देवी जो बायसी पीएचसी में आशा पद पर कार्यरत थी उसकी एनएच31 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पढ़ें-Road Accident in Purnea: सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत, पति और बच्चा जख्मी
पीएचसी से काम कर लौट रही थी महिला: घटना की जानकारी देते हुए मृतिका के बेटे धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी मां रोज की तरह घर से वायसी पीएचसी काम करने के लिए गई हुई थी. वह जब काम कर वापस लौट रही थी तो एनएच31 पर सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई. स्थानीय लोग उसे रेफरल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घटना की जानकारी परिजन ने स्थानीय थाने की पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है.
"मां रोज की तरह घर से वायसी पीएचसी काम करने के लिए गई हुई थी. वह जब काम कर वापस लौट रही थी तो एनएच31 पर सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई. स्थानीय लोग उसे रेफरल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया."-धर्मेंद कुमार, मृतिका का बेटा
तेज रफ्तार से हुआ हादसा: महिला को टक्कर मारने के बाद बाइल सवार मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बाइक चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार की वजह से इस तरह की घटना हुई है. मामले के लेकर मौके पर पहुंचे सिपाही दिनेश पंडित ने बताया कि बाइक चलाक से टक्कर लगने की वजह से यह दुर्घटना हुई है. बाइक चलाक घटनास्थल से फरार हो गए हैं. महिला की इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
"बाइक चलाक से टक्कर लगने की वजह से यह दुर्घटना हुई है. बाइक चलाक घटनास्थल से फरार हो गए हैं. महिला की इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई है." - दिनेश पंडित, सिपाही