बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में दहेज के लिए हत्या, बोले परिजन- '2 लाख रुपए के लिए जहर खिलाकर मार डाला' - etv bharat bihar

पूर्णिया में ससुराल वालों ने एक महिला की पिटाई (Crime In purnea) कर दिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक कंचन की शादी 4 वर्ष पूर्व की गई थी. ससुराल वालों ने 4 वर्ष में एक भी संतान न होने की बात कर ताना मारा करते थे. जिसके बाद मायके वालों से 2 लाख रुपए की मांग कर करने के लिए भी उसे पिटाई करते थे. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में दहेज
पूर्णिया में दहेज

By

Published : Aug 5, 2022, 7:35 AM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक महिला की मौत (Woman died in purnea) हो गई है. जिले के केहाट थाना क्षेत्र (Kehat Police Station Area) में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला के मायके वाले लोग ससुराल पहुंचे और ससुराल वालों पर दो लाख रुपये दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए साथ साथ जहर देने का आरोप लगाते हुए पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना जिले के लाइन बाजार की है.

पढ़ें- दहेज में बाइक और फर्नीचर नहीं मिला तो विवाहिता को जिंदा जलाया

दहेज के लिए महिला की मौत:यह मामला जिले के लाइन बाजार की है जहां मृतक महिला की पहचान कंचन देवी बताया जाता है जो अररिया जिले के रेवाही नरपतगंज निवासी है. मृतक महिला के भाई ने बताया कि बहन कंचन की शादी 4 वर्ष पहले नरपतगंज के जगता खरसाई गांव में हुई थी. शादी के बाद कंचन का संतान नहीं हुआ. जिसके लिए ससुराल वाले कंचन को हर समय प्रताड़ित करते रहते थे. मायके वालों से 2 लाख रुपए की मांग करने के लिए कहते रहते थे. जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तब उसे बुरी तरह पीटकर जख्मी कर जहर देकर मार देने का आरोप लगाया है.

बताया जाता है कि कंचन ने अपने पिता की असमर्थता बताते हुए ससुराल वालों से कहा कि हमारे पिता गरीब मजदूर है वे कहां से इतना पैसा लाएंगे.तब उनलोगों ने उसे प्रताड़ित करना शुरु कर दिया. जब उस महिला ने गांव के लोगों को इस बात की जानकारी दी तब गांव के लोगों ने पंचायत तक यह बात पहुंचाई. जब ग्राम प्रधान के पास यह बात पहुंची तो इस मामले पर पंचायत की बैठक बुलाकर इस मामले पर दोनों पक्षों से अपने बात रखने को कहा. महिला और उसके ससुराल वाले लोगों ने अपनी सारी बातें बताई. उसके बाद प्रधान ने महिला के पक्ष में फैसला सुनाया. उसके बावजूद पिछले 3 दिनों से कंचन को प्रताड़ित करते हुए मारपीट की गई और उसे जहर देकर छोड़ दिया. जिसके बाद इलाज के दौरान कंचन की मौत हो गई.

पढ़ें-नवादा में दहेज के लिए हत्या का आरोप, बोले परिजन- '2 लाख रुपए के जहर खिलाकर मार डाला'

मृतक महिला के भाई ने बाद ने बताया कि कंचन के शरीर पर कई जगह चोट के निशान है. उसे बेरहमी से ससुराल वालों के द्वारा पीटा जाता था. इसी कारण ससुराल वालों ने कंचन की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details