पूर्णिया: नगर थाना क्षेत्र के जोका जलमरई गांव में आग से जलने से एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान नगर थाना क्षेत्र के जोका जलमरई निवासी प्रदीप की पत्नी दामिनी देवी के रूप में की गई है. वहीं मृतका के मायकेवालों का कहना है कि पति के माध्यम से केरोसीन तेल डालकर आग लगाई गई है.
इसे भी पढ़ें:हाजीपुर: कार्यक्रम में मंत्री की गाड़ी में पहुंचे सहनी के भाई, सदन में उठी बर्खास्तगी की मांग
10 वर्ष पूर्व हुई थी शादी
मृतका की चाची ने बताया दामिनी की शादी 10 वर्ष पूर्व के नगर थाना क्षेत्र के जोका जलमरई निवासी प्रदीप के साथ हुई थी. मृतका दामिनी के 3 बच्चे भी हैं. किसी बात को लेकर दामिनी और प्रदीप के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद पति प्रदीप के माध्यम से केरोसीन डालकर दामिनी को आग के हवाले कर दिया गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दें कि दामिनी का मायका कटिहार जिला के संजेली कदवा गांव में है.