पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident in Purnea) एक बार फिर देखने को मिला है. ताजा घटना में सड़क पार कर रही महिला की बाइक की टक्कर से (Woman Die in Road Accident) मौत हो गई. महिला पार्वती सब्जी खरीदने के लिए घर से निकली थी, तभी सड़क पार करते समय तेजी से आ रही बाइक ने महिला को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-'हम जहां जाते थे वहां लोग कहता था यहीं बना दीजिए AIIMS, हमने कहा यहां काहे...दरभंगा में बनेगा'
दरअसल, कसवा थाना क्षेत्र के गढ़वाली बाजार के नजदीक एक बाइक की टक्कर से महिला की मौत हो गई. मृतका पार्वती देवी जलालगढ़ थाना के वैसा गांव की रहने वाली थी. घटना की सूचना मिलते ही कसवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें-जिस बेटे का 12 साल पहले कर दिया अंतिम संस्कार, वो 'छवि' पाकिस्तान में अभी जिंदा है...
मृतका के भतीजे ने बताया कि उसकी चाची जलालगढ़ थाना क्षेत्र के वैसा गांव से कस्बा थाना क्षेत्र के गढ़बनेली बाजार से सब्जी खरीदने के लिए आई हुई थी.