पूर्णिया: जिले के अमौर थाना क्षेत्र में ढरिया बेलटोला गांव में एक महिला का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया है. इस घटना के बाद गांव और उसके आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में जुट गई है.
पूर्णिया: अज्ञात महिला का पेड़ से लटकता मिला शव, मचा हड़ंकप - पूर्णिया समाचार
जिले के एक गांव में पेड़ से लटकता हुआ महिला का शव पाए जाने से हड़कंप मच गया. इस घटना में मृतक महिला की पहचान नहीं की जा सकी है. वहीं पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.
a
पेड़ से लटकता मिला शव
शव मिलने के घंटों बीतने के बाद भी महिला की पहचान नहीं की जा सकी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस स्थान पर महिला का शव पाया गया है, वह जंगली इलाका है.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मानुतोष कुमार ने बताया कि स्पष्ट तौर पर यह नहीं बताया जा सकता कि यह हत्या है या आत्महत्या. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. लिहाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
Last Updated : Nov 12, 2020, 6:42 AM IST