पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र (Purnea Police Family Center) में छोटे-छोटे विवादों को लेकर परिवार में बनी दूरियों को कम करने का प्रयास किया जाता है. कभी-कभी परामर्श केंद्र पति-पत्नी की जिद के सामने विवश दिखता है. ऐसे में केंद्र की बात ना मानने पर कुछ रिश्ते टूटते हैं, जिन्हें फिर पुलिस या न्यायालय की शरण में जाना पड़ता है.
यह भी पढ़ें -दलित लड़की को सवर्ण युवक से लव मैरिज करना पड़ा भारी! दबंगों ने बंद किया पानी
बात दें कि इस पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में बिना खर्च के ही सारे मामले सुलझा दिए जाते हैं. इस केंद्र पर एक ताजा मामला सामने आया है. यहां आई एक महिला का आरोप है कि शादी के चार साल हो गए है लेकिन अब तक संतान का जन्म नहीं (Harassment Of Woman For Not Having Children) हुआ है. इसकी वजह से ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं. ससुराल वालों का कहना है कि जब तुम बच्चे को जन्म नहीं दे सकती तो तुम्हारा ससुराल में क्या काम.
बता दें कि महिला का नाम काजल है. वह पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसकी शादी अशोक नामक युवक से पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग इलाके में हुई. महिला का कहना है कि अब वह ससुराल में रहना नहीं चाहती. ससुराल वाले आए दिन प्रताड़ित करते हैं.