बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: बच्चों की लड़ाई ने महिला की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी परिवार के साथ फरार - महिला की हत्या

मलेनीया गांव में बच्चों के बीच हुए झगड़े की कीमत एक मां को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी. बता दें कि बच्चों के बीच हुए झगडे़ को लेकर व्यक्ति ने महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी है.

हत्या
हत्या

By

Published : May 21, 2021, 5:18 PM IST

पूर्णिया: सरसी थाना क्षेत्र के मलेनीया गांव में वरुण मंडल और अनिल मंडल के बच्चों में कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था. वरुण मंडल जो पंजाब में मजदूरी करता है, लॉकडाउन होने के बाद पंजाब से अपने गांव आया हुआ है. बच्चों के विवाद को लेकर वरुण मंडल ने अनिल मंडल की पत्नी रेखा देवी की पीट-पीटकरहत्या कर दी. बता दें कि घटना के बाद वरुण मंडल अपने पूरे परिवार के साथ गांव छोड़कर फरार हो गया है.

इसे भी पढ़ें:लखीसराय: घर में सो रही महिला की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बच्चों के बीच हुआ था विवाद
घटना की जानकारी देते हुए मृतका के पति ने बताया कि केवल बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस बात को लेकर वरुण मंडल अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को जाम से मार दिया. पीड़ित अनिल ने बताया कि उसकी पत्नी घर के बाहर बैठी हुई थी. इस दौरान अरुण ने डंडे और बांस से प्रहार कर दिया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई.

ये भी पढ़ें:पटना में खौफनाक वारदात, पिता ने सो रहे बेटा-बेटी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला

एफआईआर दर्ज
घटना के बाद अनिल मंडल अपनी घायल पत्नी रेखा देवी को इलाज कराने के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज के दौरान रेखा देवी की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी वरुण मंडल गांव छोड़कर फरार हो गया है. मृतका के पति अनिल मंडल ने स्थानीय थाने में वरुण मंडल खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details