पूर्णिया: सरसी थाना क्षेत्र के मलेनीया गांव में वरुण मंडल और अनिल मंडल के बच्चों में कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था. वरुण मंडल जो पंजाब में मजदूरी करता है, लॉकडाउन होने के बाद पंजाब से अपने गांव आया हुआ है. बच्चों के विवाद को लेकर वरुण मंडल ने अनिल मंडल की पत्नी रेखा देवी की पीट-पीटकरहत्या कर दी. बता दें कि घटना के बाद वरुण मंडल अपने पूरे परिवार के साथ गांव छोड़कर फरार हो गया है.
इसे भी पढ़ें:लखीसराय: घर में सो रही महिला की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बच्चों के बीच हुआ था विवाद
घटना की जानकारी देते हुए मृतका के पति ने बताया कि केवल बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस बात को लेकर वरुण मंडल अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को जाम से मार दिया. पीड़ित अनिल ने बताया कि उसकी पत्नी घर के बाहर बैठी हुई थी. इस दौरान अरुण ने डंडे और बांस से प्रहार कर दिया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई.