पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में जमीन विवाद में महिला की हत्या (Woman Killed in Land Dispute) का मामला सामने आया है. अमौर थाना क्षेत्र में 2 गज की जमीन के लिए एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. महिला को मारने वाले कोई और नहीं अपने ही रिश्तेदार हैं. मृतिका की पहचान असमीना खातून के रूप में हुई है. महिला की बेटी ने स्थानीय थाने में अपने ही रिश्तेदारों और अन्य लोगों को इस हत्या का आरोपी बनाया है. महिला की इलाज के दौरान मौत हुई है.
पढ़ें-purnea News: पूर्णिया में जमीन विवाद में फायरिंग, 6 लोग बुरी तरह जख्मी
2 फीट जमीन के लिए महिला की मौत: घटना की जानकारी देते हुए मृतिका की बेटी और दामाद ने बताया कि असमीना खातून का परिवार वालों से ही 2 फीट की जमीन के लिए विवाद चल रहा था. अचानक आरोपी मुन्ना जहांगीर के द्वारा विवादित जमीन पर पिलर गाड़ा जा रहा था, जिसका विरोध करने महिला गई थी. रिशतेदारों ने उस पर रड और ईंट से जानलेवा हमला किया जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गई. उसे इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां इलाज के दौरान असमीरा खातून की मौत हो गई.
"अम्मी का परिवार वालों से ही 2 फीट जमीन के लिए विवाद चल रहा था. अचानक आरोपी मुन्ना जहांगीर के द्वारा विवादित जमीन पर पिलर गाड़ा जा रहा था, जिसका विरोध करने अम्मी गई थी. रिशतेदारों ने उस पर रड और ईंट से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गई. उसे इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई."-शबनम परवीन, मृतिका की बेटी
गांव से फरार हुए आरोपी: घटाना की जानकारी स्थानी थाने की पुलिस को दी गई है. जैसे ही आरोपियों को महिला की मौत की खबर मिली सभी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. मृतिका के परिजन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.