पूर्णिया में एक रुपये का छोटा सिक्का चलन से बाहर पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया और आस-पास के जिले में अघोषित रूप से एक रुपये का सिक्काबंद (One Rupee Small Coin Out of Circulation in Purnea) हो गया है. लोगों ने इसका प्रयोग बंद कर दिया है, जबकि इस बारे में आरबीआई की स्पष्ट गाइडलाइन है कि अगर इन सिक्कों को लेने से कोई दुकानदार, व्यापारी या अन्य लोग मना करते हैं तो उन्हें कार्रवाई के दायरे में लाया जा सकता है. इन सिक्कों पर अघोषित रूप से रोक लग गई है लेकिन अभी भी बैंक में वही सिक्के ग्राहकों को धड़ल्ले से दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःPunia Crime: पूर्णिया में स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक लाख रुपए नकद बरामद
बैंक में मिल रहे हैं एक रुपये के छोटे सिक्के : नितिन स्टोर के मालिक नितिन चौहान बताते हैं कि उन्हें 15 दिन पूर्व सेंट्रल बैंक की मुख्य शाखा से 2500 का सिक्का मिला था, वह सिक्का मार्केट में चल ही नहीं रहा है. कोई भी 1 का छोटा सिक्का लेने को तैयार नहीं है. लोगों की दलील है कि यह सिक्का बंद हो गया है. ऐसे में जब यह सिक्का बंद हो गया है तो फिर बैंक इसे कैसे चलन में रखी हुई है? यह सवाल लोगों के जेहन में कौंध रहा है.
लोगों को उठानी पड़ रही परेशानीःनितिन स्टोर के मालिक नितिन चौहान बताते हैं कि यहां सामत तो उन गरीब, भिखारियों और मजदूरों की आ गई है, जिसके पास यह सिक्का खोटा सिक्का बनकर रह गया है. इस संदर्भ में कई दुकानदारों ने बताया कि जब बैंक में यह सिक्का मान्य है, तो फिर यह चलन से कैसे बाहर है? इस दिशा में जिला प्रशासन को मीडिया के माध्यम से जनसाधारण तक सही जानकारी देनी चाहिए, ताकि वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सके. तभी यह सिक्का पुनः प्रचलन में आ पाएगा.
गलतफहमियों की वजह से बंद हुआ सिक्काः इस संदर्भ में पूछे जाने पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार का बताते हैं कि यही सिक्का उनलोगों को मिल रहा है. इस पर किसी प्रकार का रोक रहता तो यह उन लोगों के पास यह सिक्का भेजा ही नहीं जाता. उन्होंने कहा कि लगता है कुछ गलतफहमियों की वजह से लोग नहीं ले रहे हैं. यह सिक्का अभी भी चलन से बाहर नहीं हुआ है.
"अगर यह सिक्का चलन से बाहर होता तो इसकी जानकारी हम लोगों को रिजर्व बैंक द्वारा दी जाती. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है, इसका मतलब सिक्का चलन में है. इस गलतफहमियों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन व रिजर्व बैंक को सार्वजनिक रूप से समाचार पत्र और टीवी चैनलों के माध्यम से नोटिफिकेशन जारी करना चाहिए, तभी लोगों की तिजोरियों में पड़ा 1 का छोटा सिक्का चलन में आ पाएगा"- सुरेंद्र कुमार, शाखा प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया