बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: साइबर चोरों ने शिक्षक को झांसे में ले खाते से उड़ाए 3 लाख रुपये - सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे

पीड़ित ने बताया कि खाते में कुल 2 लाख 94 हजार 998 रुपये जमा थे. शातिर चोरों ने यह राशि 4 बार में निकाली. दो बार में 99-99 हजार, तीसरी बार में 50 और चौथी बार में 25 हजार की राशि निकाली गई.

साइबर चोर

By

Published : Sep 1, 2019, 11:40 AM IST

पूर्णिया:अगर आप ऑनलाइन पैसे का लेनदेन करते हैं और किसी अनजाने नंबर से कोई कॉल आए तो थोड़ा सावधान रहें. आपको भनक तक नहीं होगी और शातिर साइबर चोर आपके खाते में रखी सारी जमापूंजी पलक झपकते छूमंतर कर सकते हैं. साइबर चोरी का ताजा मामला जिले के कस्बा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां साइबर चोरों ने जवाहर नवोदय विद्यालय के एक शिक्षक को अपना शिकार बनाया. चोरों ने पलक झपकते ही एसबीआई खाते में रखे 3 लाख रुपये खाली कर दिए.

पीड़ित शिक्षक

शिक्षक के पास अनजान नंबर से आया था कॉल
साइबर चोरी का यह पूरा मामला कस्बा थाना क्षेत्र के एसबीआई शाखा से जुड़ा है. शिक्षक आर के झा ने बताया कि 26 अगस्त की दोपहर तकरीबन 1 बजे वो एसबीआई खाते से ऑनलाइन लेनदेन कर रहे थे, तभी एक अनजान नंबर से कॉल आया और खाते से जुड़ी बेसिक जानकारी साझा करते ही 3 लाख रुपये पलक झपकते ही खाली हो गए. पीड़ित शिक्षक गढ़बनैली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में केमेस्ट्री पढ़ाते हैं.

जानकारी देते सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे

4 बार में निकाली गई राशि
पीड़ित ने बताया कि खाते में कुल 2 लाख 94 हजार 998 रुपये जमा थे. शातिर चोरों ने यह राशि 4 बार में निकाली. दो बार में 99-99 हजार, तीसरी बार में 50 और चौथी बार में 25 हजार की राशि निकाली गई. शिक्षक ने बताया कि उनके एसबीआई खाते से पैसे की निकासी किये जाने के ठीक बाद, साइबर चोरों ने स्पाइस मनी लिमिटेड और फिनो बैंक से पैसे का ट्रांजेक्शन किया. चंपत किए गए 3 लाख रुपये सीधे साइबर चोरों के पेटियम खाते में गए.

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही बैंक मैनेजर से लेकर पुलिस ने पीड़ित शिक्षक की मदद का भरोसा दिलाया है. हालांकि बैंक मैनेजर ने तुरन्त ही अकाउंट ब्लॉक कर दिया. साथ ही ट्रांजेक्शन डिटेल्स के आधार पर साइबर चोरों के खाते और पैन कार्ड से शातिर चोरों की तस्वीर निकाल ली गई है.

पूर्णिया में साइबर चोरों की बड़ी करतूत

जल्द सलाखों के पीछे होंगे चोर- एसडीपीओ
सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को पीड़ित शिक्षक की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है और साइबर चोरों की जरूरी डिटेल्स मुहैया कराई गई है. एसडीपीओ आनंद कुमार ने कहा तस्वीर हासिल होने के बाद अब जल्द ही शातिर साइबर चोर सलाखों के पीछे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details