पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में प्रेमी से मिल कर एक पत्नी ने पति की गला घोंट कर हत्या कर दी. यह घटना जिले के रोटा थाना (Purnea Rota Police Station) क्षेत्र के मंझौक पंचायत के चकरपारा गांव की है. यहां पति ने प्रेमी के साथ पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. जिसके बाद प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति की गला दबाकर मार डाला. रौटा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक पोषित कुमार दास का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया.
यह भी पढ़ें -पत्नी ने अवैध संबंध का किया विरोध.. तो पति ने धारदार हथियार से काटकर की हत्या
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी पत्नी: वहीं, मृतक पोषित कुमार दास के पिता योगेंद्र दास ने अपनी बहू सावित्री देवी और उसके प्रेमी चरकपाड़ा गांव निवासी अरविंद महलदार के विरुद्ध रौटा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद आरोपित पत्नी को मौके से ही पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि, उसके प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. रौटा एसएचओ जितेंद्र राणा ने बताया कि आवेदन के आधार पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पत्नी का गांव के युवक से अवैध संबंध का आरोप: मृतक के पिता योगेंद्र दास ने बताया कि उनकी बहू सावित्री देवी पिछले कई वर्षों से अपने पति के साथ अक्सर झगड़ा करती थी. इसके चलते बेटा अक्सर बाहर रहता था. उन्होंने बताया कि बेटे-बहू के बीच विवाद का वजह यह था कि मेरी बहू सावित्री देवी का गांव के ही अरविंद महलदार से अवैध संबंध था. जब मेरा बेटा बाहर रहता था, तो अरविंद कुमार अक्सर मेरी बहू सावित्री से कभी रात में तो कभी दिन में मिलने आया करता था. कई बार हमलोगों ने भी इसका विरोध किया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आयी.