पूर्णिया: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालीगंज में बाबुल नाम के व्यक्ति की हत्याके मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बाबुल की हत्या उसी की पत्नी रिस्ताना खातून ने कराई. रिस्ताना का प्रेम संबंध अपने जीजा मोहम्मद चांद के साथ था. बाबुल ने विरोध किया तो रिस्ताना ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.
यह भी पढ़ें-बेगूसराय: शादी समारोह से लौट रही महिला की गला दबाकर की हत्या, आंगन में फेंका शव
अपहरण कर की हत्या
बुधवार देर शाम स्कार्पियो सवार चार अपराधियों ने साइकिल दुकानदार बाबुल को अगवा कर लिया था. अपराधी बाबुल को धमदाहा ले गए. रास्ते में ही अपराधियों ने गला दबाकर बाबुल की हत्या कर दी और शव को धमदाहा थाना के तुलसी कुड़िया के पास सड़क किनारे फेंक दिया. मुफस्सिल थाना प्रभारी आदित्य रंजन को जैसे ही बाबुल को अगवा करने की जानकारी मिली उन्होंने टेक्निकल सेल की मदद से छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने शव बरामद किया. पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मामला प्रेम संबंध में हत्या किए जाने का निकला. घटना के चंद घंटों के अंदर चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.