पूर्णियाःकोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सीमांचल के कई जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लागू किया गया है. इस लिस्ट में पूर्णिया भी शामिल है. जिले में शनिवार से वीकेंड लॉकडाउन प्रभाव में है. डीएम राहुल कुमार ने 15 मई तक के लिए शनिवार और रविवार को अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं. जिसका असर सुबह से ही सड़कों और बाजारों में पर साफ देखा जा रहा है. जरूरी सेवाओं को छोड़कर नगर निगम क्षेत्र की सभी दुकानें शनिवार को पूरी तरह बंद रही. इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.
इसे भी पढ़ेंः सिवान BDO की कोरोना संक्रमण से मौत, पटना में चल रहा था उपचार
2 हजार के पार कोरोना के मामले
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक 2 हजार से अधिक मामले आ चुके हैं. इनमें से करीब 1200 केस अकेले नगर निगम क्षेत्र से है. वहीं गुरुवार को जिले से एक साथ 420 कोरोना संक्रमितों के मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद वीकेंड लॉकडाउनको सख्ती से लागू कराने के लिए देर रात से ही पुलिसिया गश्ती कर तेज कर दी गई. वहीं सुबह से ही शहर की सड़कों व चौक-चौराहों पर पुलिस का पहरा है. सभी 46 वार्डों में माइकिंग की जा रही है.