पूर्णिया:जिले में हो रही बेतहाशा बारिश के बाद एक बार फिर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. महानंदा, कनकई और परमान जैसी प्रचंड नदियों के बढ़ते जलस्तर के बाद नदियों से लगे तटीय इलाकों में एक बार फिर बाढ़ और कटाव का खतरा मंडराने लगा है.
दरअसल, इन दिनों बारिश के कारण यूं तो सभी नदियां उफान पर हैं. वहीं सबसे ज्यादा भयावह स्थिति महानंदा नदी की है. जिसका वेग लगातार प्रचंड होते जा रहा है. इसके बढ़े जलस्तर के बाद जहां पहले ही निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भर चुका है. तो वहीं अब इसके उफनते जलस्तर का खतरा बायसी के पुरानागंज पंचायत, पूर्वी टोला जैसे पंचायतों में लगातार बढ़ता जा रहा है.
पलायन को मजबूर हजारों की आबादी
महानंदा नदी के किनारे बसे 3 हजार की आबादी वाले पुरानागंज पंचायत में 200 से 300 परिवार बसे हुए हैं. इन पंचायतों के दर्जनों गांव इस समय कटाव की मार झेल रहे हैं. वहीं लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण एक बार फिर से यहां रहने वाली हजारों की आबादी को साल 2017 में आए सैलाब का डर सताने लगा है. इसलिए खौफ खाए लोगों ने महानंदा नदी का रौद्र रूप देख पलायन शुरू कर दिया है. लोग ऊंचे स्थानों पर शरण भी ले चुके हैं.