पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में (Purnia Crime) बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला केहाट थाना (Kehat Police Station) क्षेत्र के मधुबनी मोहल्ले के पासवान टोला (Paswan Tola) के समीप का है. यहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक वांछित अपराधी की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.
यह भी पढ़ें -Patna Crime News: मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
मृतक की पहचान मधुबनी के मौलवी टोला निवासी गुड्डू मियां के रूप में हुई है. मृतक गुड्डू के ऊपर पूर्णिया के अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुड्डू विवादित जमीन की खरीद बिक्री का काम किया करता था. गुरुवार को किसी जमीन के मामले में ही मधुबनी के पासवान टोला गया हुआ था. जिसकी जानकारी अपराधियों को पहले से थी. इसी क्रम में पासवान टोला के समीप अपराधियों ने गुड्डू मियां को गोलियों से छलनी कर दी.
जानकारी के अनुसार अपराधियों ने गुड्डू मियां पर लगभग 5 से 6 गोली दागी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, गोली की आवाज से आसपास के लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. लेकिन तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.