पूर्णिया: बिहार के (Crime in Purnea) पूर्णिया में वांछित अपराधी अटिया गिरफ्तार (Wanted Criminal Atiya Arrested in Purnea) कर लिया गया है. नीरज झा हत्याकांड में ये मुख्य आरोपी है. नीरज झा हत्याकांड में मृतक के परिजनों द्वारा अटिया को मुख्य हत्या का आरोपी बनाया गया था. गिरफ्तार अपराधी धमदाहा विधायक लेसी सिंह का भतीजा है.
ये भी पढ़ें-JDU से टकराव के बीच शाहनवाज का दावा- 'महागठबंधन में नहीं जाएंगे नीतीश, 5 साल चलेगी NDA सरकार'
मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब कई हत्या मामले में फरार अटिया सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस मामले में पुलिस के वरीय पदाधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
गिरफ्तार अपराधी पर सरसी में पिछले दिनों हुए रिंटू सिंह हत्याकांड, कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह हत्या का मामला एवं पिछले दिनों पूर्णिया के केहाट थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई नीरज झा की हत्या, इन सभी मामले में अटिया नामजद अभियुक्त था. नीरज झा के परिजन एवं रितु सिंह के परिजन ने अटिया को हत्या का मुख्य आरोपी बताया था. मिली जानकारी के अनुसार अटिया की गिरफ्तारी एसटीएफ के द्वारा नवगछिया जिले से हुई है. इसकी गिरफ्तारी से और कई मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है.