बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में भटक रही है महिला, दानापुर भेजने की तैयारी कर रहा जिला प्रशासन - home district sent to a woman wandering unnecessarily in purnia

दानाापुर की जगह पूर्णिया पहुंची एक महिला में बीते एक सप्ताह से जिले में भटक रही थी. इस महिला को जिला प्रशासन की मदद से वापस उसके गृह जिला भेज दिया जाएगा. इसके लिए महिला हेल्पलाइन की मदद से उसे कोरोना जांच के लिए वाहन कोषांग भेजा गया है.

Breaking News

By

Published : Jun 7, 2020, 7:10 PM IST

पूर्णिया:प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन से एक महिला दानापुर की जगह पूर्णिया पहुंच गई. जो कि सप्ताहभर से जिले में भटक रही थी. वापस दानापुर नहीं जा पाने के कारण वो परेशान रहती थी. लेकिन जिला प्रशासन की मदद से उसे वापस दानापुर भेजा जाएगा.

बता दें कि दानापुर की जगह जिले में पहुंची महिला सौरा नदी किनारे स्थित मंदिर के बाहरी आश्रय स्थल में ठहरी हुई थी. जहां स्थानीय लोग ने महिला की मजबूरी देख उसको खाना दे दिया करते थे. जिससे वो किसी तरह पेट भरती थी. वो घर जाने के लिए अक्सर रोती रहती थी.

सौरा नदी के किनारे सीढ़ियों पर रोती मिली महिला

नींद लगने से दानापुर के बजाए आ पहुंची थी पूर्णिया
बताया जाता है कि 26 मई को राजस्थान के भरतपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चली इस महिला की ट्रेन में आंख लग गई. इससे ये दानापुर के बजाए पूर्णिया पहुंच गई. महिला के भटक कर पूर्णिया आ जाने की जानकारी तब हुई जब वो सौरा नदी के किनारे स्थित मंदिर की सीढ़ियों पर अपने सामानों के साथ रोती हुई नजर आई. जिसके बाद पत्रकारों ने जिला प्रशासन को महिला से जुड़ी जानकारी दी. इसके बाद महिला हेल्पलाइन और सदर थाना के सहयोग से महिला को रिकवर किया गया.

मदद के लिए पहुंची महिला हेल्प लाइन की टीम
महिला हेल्पलाइन की पदाधिकारी अनिता कुमारी ने बताया कि जानकारी के बाद मौके पर महिला हेल्पलाइन की टीम पहुंची और महिला से पूछताछ की. उसके बाद महिला की कोरोना जांच के लिए वाहन कोषांग सेंटर भेजा गया. यहां महिला के निबंधन के बाद जांच में स्वस्थ्य पाए जाने पर वापस उसके गृह जिले पटना के दानापुर भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details