बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: बोल्डर पिचिंग का नहीं पूरा हो सका है काम, ग्रामीणों को सता रहा कटाव का खतरा - Boycott of assembly elections

बायसी के हरिणतोड़ पंचायत में सालों से परमान नदी कटाव कर रहा है. वहीं इसके चलते ईदगाह टोला के कई घर पानी में विलीन हो चुके हैं. इन दिनों कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इससे गांव में बसे दर्जनों घरों पर विलीन होने का खतरा मंडरा रहा है.

risk
risk

By

Published : Jul 14, 2020, 8:55 AM IST

पूर्णियाः लगातार हो रही बारिश के साथ ही जिले के कई प्रखंडों में कटाव का सिलसिला जारी है. बायसी प्रखंड के हरिणतोड़ पंचायत के आधा दर्जन गांव किसी भी वक्त परमान नदी के चपेट में आ सकते हैं. वहीं ग्रामीणों के मुताबिक इसकी एक वजह 6 साल पहले शुरू हुआ बॉर्डर पिचिंग के काम का अब तक अधूरा होना है. लगातार बढ़ रहे जलस्तर से जारी क्रूर कटाव के बाद ग्रामीण खासे डरे व सहमे हैं.

पहले भी कटाव में समा चुके हैं कई घर
बता दें कि बायसी के हरिणतोड़ पंचायत में सालों से परमान नदी कटाव कर रहा है. वहीं इसके चलते ईदगाह टोला के कई घर पानी में विलीन हो चुके हैं. इन दिनों नदियों के खतरे के निशान के ऊपर बहने के साथ ही किसी भी वक्त इस गांव में बसे दर्जनों घरों पर विलीन होने का खतरा मंडरा रहा है.

सालों से अधर में अटका है बॉर्डर पिचिंग का कार्य
वहीं, विकराल होती समस्या को देखते हुए बायसी से पूर्व विधायक सैयद रूकनूद्दीन निरीक्षण करने पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने परमान नदी के कटाव को रोकने के लिए बिहार सरकार और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से बात कर अधर में अटके निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराए जाने की मांग की.

देखें पूरी रिपोर्ट

मिलें हैं सिर्फ आश्वासन
इस बाबत बायसी के पूर्व विधायक सैयद रूकनूद्दीन ने कहा कि बायसी विधायक व प्रशासनिक अधिकारी बंद पड़े बोल्डर पिचिंग के कार्य को लेकर मुलाकात की गई है. मगर हर बार ही केवल आश्वासन से काम चलाना पड़ रहा है.

इस बार चुनाव का बहिष्कार
वहीं, नाराज ग्रामीणों ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि 2014 में घरों को कटाव से बचाने के लिए बोल्डर पिचिंग का कार्य शुरू हुआ था. जिसे 2015 में पूरा करना था. मगर 6 साल बीतने को हैं और इसका काम अब तक अधर में लटका है. अगर जल्द से जल्द बोल्डर लगाने का काम नहीं होता. तो वे लोग इस बार आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details