पूर्णिया:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों समाधान यात्रा पर हैं. 10 फरवरी को सीएम समाधान यात्रा के क्रम में पूर्णिया पहुंचेंगे. जहां वो विभिन्न विकास योजनाओं का जायजा लेंगे. वहीं सीएम की समाधान यात्रा से ठीक पहले घमासान हो गया. दो दशकों से विकास की बाट जोह रहे धमदाहा प्रखंड के सिंघारा पट्टी के किशुनपुर बलुआ पट्टी और विशुनपुर पंचायत के लोग आज अचानक सड़क पर उतर आए. लोगों ने एनएच जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- Bihar Samadhan Yatra : नीतीश के कार्यक्रम में खूब हुआ बवाल
सीएम नीतीश के आगमन से पहले हंगामा: दशकों से इलाके में विकास कार्य नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने एनएच पर टायर फूंक कर घंटो तक जाम रखा. इस दौरान नाराज लोगों ने मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. सड़क पर आगजनी कर हंगामा कर रहे लोगों का आरोप है कि दो दशकों से उनके पंचायत में विकास का कोई काम नहीं हुआ. लोगों ने कहा कि जब-जब अचानक से सीएम का आगमन होना होता है, तमाम अधिकारी और स्थानीय विधायक लाव लस्कर के साथ कैंप करने लगते हैं.