पूर्णिया: सरसी थाना क्षेत्र में देर रात 3 चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों के गहने समेत 50,000 रुपये चुरा लिए. वहीं दूसरे घर में जब यह तीनों चोर चोरी कर रहे थे तो, आहट की आवाज सुन गृहस्वामी जग गए. जिसके बाद शोर मचाना शुरू कर दिया. जिससे अगल-बगल के लोग जुट गए और इन तीनों चोरों को पकड़कर खंभे में बांध दिया.
इस भी पढ़ें:रंगे हाथ पकड़े गए चोर, बिजली के खंभे में बांधकर जमकर की पिटाई
लाखों रुपये के गहने चोरी
बताया जा रहा है कि सरसी थाना क्षेत्र में इन तीन चोरों के माध्यम से एक घर में पहले चोरी किया गया. जिसमें लाखों रुपये के गहने के साथ लगभग 50 हजार रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं इन तीनों चोरों ने उसी गांव में दूसरे घर में घुसकर चोरी करने की कोशिश कर रहे थे. उसी दौरान गृहस्वामी को किसी प्रकार की आहट सुनाई दी. आहट सुनकर जब लोग जागे तो लगा कि घर में कोई घुस आया है. जिसके बाद घर के सभी सदस्यों ने घर से बाहर निकलकर शोर मचाना शुरू कर दिया. लोगों की आवाज सुन अगल-बगल के लोग उनके घर की ओर दौड़ पड़े. जब गृह स्वामी ने उन्हें बताया कि उनके घर में कुछ लोग घुसे हुए हैं तो, ग्रामीणों के सहयोग से उन तीनों चोरों को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें:अररिया: CCTV के आधार पर युवकों ने दो चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
चोरों को किया गया पुलिस के हवाले
ग्रामीणों ने तीनों चोर को एक खम्बे में बांधकर पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान चोर ने बताया कि इससे पहले वे लोग एक घर में चोरी कर चुके हैं. जब ग्रामीण उस घर में पहुंचे तब गृहस्वामी को इस बारे में जानकारी दी. गृहस्वामी ने जब अपने घर के खुले हुए तिजोरी को देखा तो उनके होश उड़ गए. ग्रामीणों ने बताया कि जिन चोरों के माध्यम से उनके घर में चोरी की गई है, उन तीनों चोर को ग्रामीणों ने पकड़ रखा है. इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. साथ ही तीनों चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया.