पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले में अपराधियों ने लूट के दौरान कपड़ा व्यवसायी को गोली मार दी. गोली की आवाज सुन स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लूटपाट कर रहे 3 बाइक सवार अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ (Villagers Caught 3 Robbers In Purnea) लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने पकड़े गये तीनों अपराधियों को मार-मार कर अधमरा कर दिया. घटना जिले के सरसी थाना क्षेत्र के जीएनगंज नहर के पास की है.
इसे भी पढ़ें-Vaishali Crime: लूट की योजना बनाते 3 अपराधी गिरफ्तार, 2 लोडेड पिस्टल बरामद
ग्रामीणों ने घायल कपड़ा व्यवसायी को पूर्णिया सदर अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची सरसी थाने की पुलिस ने तीनों लुटेरों को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद इलाज के पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पकड़े गए तीनों आरोपी लुटेरे अररिया जिले का रहने वाले हैं.
घटना की जानकारी देते हुए कपड़ा व्यापारी नीतीश ने बताया कि रोज की तरह वह साइकिल पर कपड़ों का बंडल लेकर फेरी करने के लिए एक गांव से दूसरे गांव जा रहे थे. बुधवार देर रात वह अपने गांव सरसी थाना क्षेत्र के जीएनगंज से कपड़े बेचकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान नहर पर मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने उसे घेर लिया और लूटने लगे. लूट का विरोध किया तो उसके सिर पर कट्टा सटाकर गोली चला दी.