बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों ने थाने का किया घेराव - bihar news

पूर्णिया में ग्रामीणों ने थाने का घेराव (Villagers Blockade Police Station in Purnea) किया. वार्ड नंबर 4 के रहने वाले अजय पोद्दार के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में नाराजगी है. इसी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में थाने का घेराव
पूर्णिया में थाने का घेराव

By

Published : Mar 19, 2022, 6:32 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में थाने का घेराव करने का मामला सामने आया है. घटना अकबरपुर ओपी (Akbarpur OP in Purnea) क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां वार्ड नंबर-4 के रहने वाले अजय पोद्दार के साथ मारपीट करने के मामले में गिरफ्तारी को लेकर परिजन और ग्रामीणों ने अकबरपुर ओपी का घेराव किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए थाने के सामने प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें-खेत में चना उखाड़ रहे दबंगों ने की किसान की पिटाई, अस्पताल पहुंचने के पहले हुई मौत

अकबरपुर ओपी का ग्रामीणों ने किया घेराव:मिली जानकारी के अनुसार,जवाहर मेहता और उसके पुत्र मनीष कुमार मेहता ने अजय पोद्दार को जमकर पीट दिया था. जिसको लेकर अकबरपुर ओपी में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया था. लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया, और मामले को दबाने की कोशिश की. जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाने का घेराव कर दिया.

आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में नाराजगी:बाद मेंअजय पोद्दार से मारपीट मामले में 4 जनवरी को अकबरपुर ओपी में मामला दर्ज कर पुलिस, पांच मार्च को जांच के लिए गांव आई थी. मामले में पुलिस की कार्रवाई चल ही रही थी कि, 15 मार्च को जवाहर मेहता और उसके पुत्र ने पीड़ित पर फिर से जानलेवा हमला कर दिया. बेहोशी की हालत में उन्हें स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर इलाज के लिए लाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें-बकरी खेत में चरने चली गई तो होमगार्ड की पत्नी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया अधमरा

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details