पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर पथराव (Clash Between Police Public) करने का मामला सामने आया है. जिले के रूपौली थाना के आझोकोपा में आज अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर लोगों ने पथराव कर जमकर हंगामा किया. इस दौरान घर में आग भी लगा दी गई, जिसमें 6 घर जलकर राख हो गए. पथराव के कारण पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर भागे. पुलिस गाड़ी के शीशे को स्थानीय लोगों ने तोड़ डाला.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया : सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, खेत में खेल रहे बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचला
घटना के बाबत पीड़ित अतिक्रमणकारी रंजीत ठाकुर ने पुलिस पर ही दूसरे पक्ष को उकसाकर घर में आग लगाने का आरोप लगाया है. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमणकारियों ने खुद अपने घरों में आग लगा दी और पुलिस पर हमला कर दिया है. घटना की जानकारी देते हुए धमदाहा एसडीएम राजीव कुमार ने कहा कि अतिक्रमणकारी काफी दिनों से सरकारी जमीन पर घर बना कर रह रहे हैं.
'कोर्ट के आदेश पर आज रूपौली सीओ और कई थाने की पुलिस जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने गई थी. अतिक्रमणकारियों ने खुद अपने घर में आग लगा दिया और पुलिस पर पथराव कर हंगामा किया. पुलिसकर्मी वहां से जान बचाकर भागे हैं.'- राजीव कुमार, धमदाहा एसडीएम