बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला, ग्रामीणों ने जवानों पर लगाया घर जलाने का आरोप - Clash Between Police Public

पूर्णिया में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला (Villagers Attacked Police in Purnea) कर दिया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने जान बुझकर घरों में आग लगवा दी. जिससे हंगामा हो गया. घटनास्थल पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है. घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला
अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला

By

Published : Feb 18, 2022, 10:57 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 11:10 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर पथराव (Clash Between Police Public) करने का मामला सामने आया है. जिले के रूपौली थाना के आझोकोपा में आज अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर लोगों ने पथराव कर जमकर हंगामा किया. इस दौरान घर में आग भी लगा दी गई, जिसमें 6 घर जलकर राख हो गए. पथराव के कारण पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर भागे. पुलिस गाड़ी के शीशे को स्थानीय लोगों ने तोड़ डाला.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया : सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, खेत में खेल रहे बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचला

घटना के बाबत पीड़ित अतिक्रमणकारी रंजीत ठाकुर ने पुलिस पर ही दूसरे पक्ष को उकसाकर घर में आग लगाने का आरोप लगाया है. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमणकारियों ने खुद अपने घरों में आग लगा दी और पुलिस पर हमला कर दिया है. घटना की जानकारी देते हुए धमदाहा एसडीएम राजीव कुमार ने कहा कि अतिक्रमणकारी काफी दिनों से सरकारी जमीन पर घर बना कर रह रहे हैं.

'कोर्ट के आदेश पर आज रूपौली सीओ और कई थाने की पुलिस जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने गई थी. अतिक्रमणकारियों ने खुद अपने घर में आग लगा दिया और पुलिस पर पथराव कर हंगामा किया. पुलिसकर्मी वहां से जान बचाकर भागे हैं.'- राजीव कुमार, धमदाहा एसडीएम

वहीं, जमीन पर अतिक्रमण किए पक्ष रंजीत ठाकुर, दूसरे पक्ष के रेखा देवी और खुशबू कुमारी पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया है. आग लगने के कारण छह घर जलकर राख हो गए. आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और महिला पुलिस तैनात कर दिए गए हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. हालांकि लोगों में इस घटना से काफी आक्रोश भी है. घटनास्थल पर तनाव है.

ये भी पढ़ें-Purnea Crime: पहले स्वर्ण व्यवसायी को बनाया निशाना.. अब उसी इलाके में रिटायर्ड जवान से लूट

ये भी पढ़ें-Crime In Purnea : पूर्णिया में पेट्रोल पंप कर्मी से 10 लाख की लूट

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 18, 2022, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details