बिहार

bihar

पूर्णिया में दस हजार की घूस लेते नाजिर को निगरानी टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

By

Published : Mar 16, 2022, 7:20 PM IST

पूर्णिया में एक नाजिर को पटना निगरानी विभाग (vigilance department) की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा. वह एक व्यक्ति से काम के बदले 10 हजार की घूस मांग रहा था. जिसके बाद मामले की लिखित शिकायत पटना निगरानी विभाग को की गई. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में नाजिर को घूस लेते निगरानी टीम ने पकड़ा
पूर्णिया में नाजिर को घूस लेते पटना निगरानी टीम ने पकड़ा

पूर्णिया: बिहार में भ्रष्टाचार (Corruption in Bihar) रोकने के लिए सरकार तमाम जतन कर रही है. लेकिन सरकारी कर्मचारी और अधिकारी बाबू घूस लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला पूर्णिया के श्रीनगर ब्लॉक का है. जहां पदस्थ एक नाजिर काम कराने के बदले 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था. तंग आकर व्यक्ति ने इसकी जानकारी पटना निगरानी विभाग को दे दी. विभाग ने मामले की जांच करने के लिए एक टीम को पूर्णिया भेजा. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए नजीर को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (vigilance team arrested nazir while taking bribe) कर लिया.

यह भी पढ़ें:पटना: दीदारगंज थाना पुलिस ने चलाया विशेष धरपकड़ अभियान, 4 अपराधी गिरफ्तार

पटना निगरानी विभाग को लिखित शिकायत: नाजिर को पकड़ में आने के बाद श्रीनगर ब्लॉक में पदस्थ अधिकारी-कर्माचारियों डरे हुए है. ब्लॉक में हड़कंप का माहौल है. शिकायतकर्ता उमेश कुमार ने बताया कि वह श्रीनगर थाना क्षेत्र के बालू घाट इलाके में रहता है. अपनी जमीन का दाखिला खारिज कराने के लिए श्रीनगर ब्लॉक ऑफिस गया था. जहां के सीओ ने ब्लॉक में पदस्थ नाजिर विकास रंजन से मिलने को कहा. जब नाजिर विकास रंजन के पास समस्या लेकर पहुंता तो वे काम के बदले 10 हजार रुपये घूस देने की मांग करने लगे. जिसके बाद मैंने इसकी लिखित शिकायत पटना निगरानी विभाग को दी. विभाग ने तत्काल मामले में कार्रवाई करते हुए नाजिर को गिरफ्तार किया है.

पटना निगरानी विभाग ने रंगेहाथ पकड़ा:नाजिर के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पटना निगरानी विभाग तत्काल हरकत में आई. विभाग ने डीएसपी अरुण पासवान के नेतृत्व में एक टीम को पूर्णिया के श्रीनगर ब्लॉक भेजा. जिसके बाद टीम ने नजीर को घूस लेते गिरफ्तार किया. आरोपी नजीर को टीम पटना लेकर आई है. गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोग काफी खुश बताए जा रहे है. लोगों का कहना है कि भ्रष्ट कर्मचारियों का कारण वैध काम कराने के लिए भी घूस देना पड़ता है.

यह भी पढ़ें:बालू माफिया से अवैध वसूली करते सब इंस्पेक्टर और ड्राइवर रंगे हाथ गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details