पूर्णिया/कटिहारःबिहार के पूर्णिया मेंहॉट थाना क्षेत्र में आय से अधिक संपत्ति मामले में कटिहार रजिस्ट्रार जय कुमार (Katihar Registrar Jaikumar) के चूनापुर रोड स्थित कोसी अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 402 में निगरानी विभाग (Vigilance department Raids on Katihar registrar Residence) का छापा पड़ा है. आय से अधिक संपत्ति को लेकर निगरानी विभाग की 5 सदस्य टीम छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि यह छापेमारी जय कुमार के पूर्णिया स्थित फ्लैट के अलावा कटिहार, पटना और सिलीगुड़ी ठिकानों पर एक साथ चल रही है.
ये भी पढ़ें-सारणः विजिलेंस की टीम ने अधीक्षण अभियंता को रंगे हाथ घूस लेते किया गिरफ्तार
पांच ठिकानों पर छापेमारी अभियान जारीःबताया जाता है कि भ्रष्ट सब-रजिस्ट्रार पहले पूर्णिया में पदस्थापित था. वहां भी उसने गलत तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की थी और अवैध संपत्ति को पड़ोसी राज्य बंगाल में लगाया था. अब निगरानी की टीम इन सभी ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी कर रही है. विभाग को इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद सत्यापन कराया गया. सही पाए जाने के बाद आज उनके पांच ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
'आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद ये छापोमारी की गई. इनके खिलाफ काफी शिकायत मिली थी. जिसके बाद मामला सही पाए जाने पर आज पांच जगहों पर छापोमारी की जा ही है. सभी जगह छापेमारी पूरी होने के बाद ही कुछ जा सकता है'- राजीव चंद्र सिंह, डीएसपी निगरानी