बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: प्रेम-प्रसंग में पशु चिकित्सक की हत्या, पांच लोगों पर केस दर्ज - डोभा गांव

मृतक के परिजन प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं. मृतक के पिता के मुताबिक राजा का गावं की ही एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

purnia
प्रेम-प्रसंग में पशु चिकित्सक की हत्या

By

Published : Feb 4, 2020, 7:20 PM IST

पूर्णिया: जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के डोभा गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक पशु चिकित्सक की हत्या कर दी गई. परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पिता ने हत्या के मामले में पांच लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

गांव से बरामद हुआ शव
मृतक राजा के पिता धीरेंद्र गोस्वामी ने बताया कि गांव के ही एक शख्स ने बेटे राजा पर बेटी को भगाकर ले जाना का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद 3 फरवरी को उसी शख्स ने बेटे की मौत की जानकारी दी. जिसके बाद गांव के पास से ही उसका शव बरामद हुआ.

मृतक के परिजन

प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका
मृतक के परिजन प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं. मृतक के पिता के मुताबिक राजा का गांव की ही एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लड़की के पिता ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. जिसके बाद उन्ही लोगों ने उसकी हत्या कर दी.

प्रेम-प्रसंग में पशु चिकित्सक की हत्या

पांच लोगों पर हत्या का केस दर्ज
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक डॉक्टर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक के ऊपर लड़की को भगाने का केस दर्ज किया गया था. परिजन उसी मामले में हत्या की आशंका जता रहे हैं. मामले में पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details