बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब तस्करी में जब्त वाहनों की नीलामी शुरू, सस्ते दामों में मिल रही लग्जरी गाड़ियां - Vehicles recovered during liquor smuggling

पूर्णिया में कोर्ट के आदेश के बाद शराब तस्करी के दौरान बरामद की गई गाड़ियों की नीलामी शुरू कर दी गई है. इसके लिए 4 जनवरी अंतिम तारीख है. वहीं, उत्पाद विभाग के कार्यालय में खरीददार पहुंच भी रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में शराबबंदी
बिहार में शराबबंदी

By

Published : Jan 2, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 5:21 PM IST

पूर्णिया :जिले में शराब तस्करी के दौरान पकड़ी गई गाड़ियों की नीलामी होगी. कोर्ट ने इस बाबत आदेश दिया है. लोग अब कम कीमत में इन गाड़ियों को नीलामी के दौरान खरीद सकते हैं. अच्छी बात ये है कि शराब तस्करी के दौरान कई लग्जरी गाड़ियां भी पुलिस ने जब्त की थी.

कोर्ट के आदेश के बाद शराब तस्करी में पकड़ी गई गाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके लिए आवेदन की तिथि 4 जनवरी है. दो पहिया वाहन से लेकर बड़े वाहनों तक की नीलामी की जा रही है. थानों में खड़ी गाड़ियों को देखने के लिए लोग आ भी रहे हैं. वहीं, उत्पाद विभाग पूर्णिया को भी दर्जनों आवेदन मिल चुके हैं.

देखें ये रिपोर्ट

लग्जरी गाड़ियों की डिमांड ज्यादा
मिली जानकारी के मुताबिक, बरामद की गई गाड़ियों में लग्जरी गाड़ियों की भी नीलामी हो रही है. इसके चलते इनकी डिमांड भी ज्यादा है. पूर्णिया उत्पाद अधीक्षक ने बताया की शराब तस्करी में पकड़े गए 387 वाहनों की नीलामी की जा रही है, जिसमें बाइक, कार से लेकर बड़े ट्रक तक शामिल हैं. भारी संख्या में लोगों ने आवेदन दिया है. आवेदन के साथ लोगों को 10% की पूंजी जमा करने का प्रवधान है.

गाड़ियों की नीलामी में शामिल हुए लोग
  • कोर्ट ने वाहनों की कीमत भी तय की है. इस नीलामी में वैसी गाड़ी भी शामिल है, जो शौक में शराब ले जा रहे लोगों की थीं और महंगी थीं.

यह भी पढ़ें :BJP-JDU में खींचतान को लेकर RJD ने जारी किया पोस्टर, NDA नेताओं पर कसा तंज

नीलामी की गाड़ी खरीदने आए लोगों ने बताया की अच्छी-अच्छी गाड़ियां, उन्हें कम कीमतों में मिल जाती हैं. बशर्ते पकड़ी गई गाड़ी किसी दबंग की ना हो. वैसी गाड़ी की तलाश में लोग हैं, जो लोग शौकिया रूप से शराबबंदी के बाद बंगाल से शराब लेकर आ रहे थे और उनकी लग्जरी गाड़ी पकड़ ली गई हो.

Last Updated : Jan 2, 2021, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details