पूर्णिया: जिले में कोरोना महामारी से सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें हेलमेट, मास्क और गाड़ी के जरूरी डॉक्यूमेंट नहीं होने पर बाइक चालकों से जुर्माना वसूला गया. पूर्णिया पुलिस ने कई चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर लगभग 50 हजार रुपये वसूले.
पूर्णिया: कोरोना को लेकर वाहन चेकिंग अभियान, नियम तोड़ने वालों से वसूला गया जुर्माना - Vehicle checking campaign
पुलिस प्रशासन की ओर से कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें हेलमेट, मास्क और गाड़ी के जरूरी डॉक्यूमेंट नहीं होने पर बाइक चालकों से जुर्माना वसूला गया. इस वाहन चेकिंग अभियान से बाइक सवारों के बीच हड़कंप मच गया था.
इस वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक रहने को कहा. साथ ही लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया. वहीं, कुछ लोगों पर मास्क नहीं पहनने के कारण कार्रवाई भी की गई.
लोगों को होना चाहिए कोरोना के प्रति जागरूक
बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे इस पर वाहन चेकिंग अभियान से बाइक सवारों के बीच हड़कंप मच गया था. सभी जरूरी पेपर और सुरक्षा के नियमों का पालन करते नजर आए. वहीं, कुछ बाइक सवारों ने बताया कि कोरोना महामारी के समय लोगों की सुरक्षा के प्रति जिला प्रशासन की यह जिम्मेदारी वाकई एक शानदार पहल है. लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक होना चाहिए.