बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: तीसरा कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन सख्त, चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान - corona virus latest update

पूर्णिया में तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. जिले में पुलिस लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है.

purnea
purnea

By

Published : May 12, 2020, 6:51 PM IST

पूर्णिया: जिले में तीसरा कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है. जिले के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर प्रशासन की ओर से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इनमें ट्रैफिक पुलिस के साथ ही नगर थाना के सभी थाने शामिल रहें. कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए सभी लोगों की तलाश जारी है. ताकि संक्रमण के चेन को रोका जा सके. लिहाजा दो पहिया वाहन सहित चार पहिया वाहन और जिले की सीमा में दाखिल होने वाले सभी पर पुलिस की पैनी नजर है.

वाहन चेकिंग अभियान
ट्रैफिक पुलिस के साथ ही पूर्णिया सदर विधानसभा में आने वाले सभी थानों को वाहन चेकिंग अभियान में लगाया गया है. कुछ ऐसी ही तस्वीरें जिले से लगी सीमाएं समेत सभी प्रखंडों से आ रही है. शहर के आर एन शॉ रोड़, गिरिजा चौक, पंचमुखी हनुमान मंदिर रोड़, लाइन बाजार रोड़, मरंगा, मधुबनी, खजांची के हाट जैसी सड़कों पर पुलिस ने सख्ती से चेकिंग अभियान चलाया.

580 गाड़ियां जब्त
इस दौरान सभी चालकों से सड़क पर चलने का कारण और परमिट चेकिंग प्रक्रिया जारी रही. वहीं बगैर हेलमेट और मास्क के वाहन से जाते लोगों का चालान भी काटा जा रहा है. इसके तहत जिले से महज लॉक डाउन की अवधि में एक हजार 580 गाड़ियों को जब्त किया गया है. वहीं 40 लाख से ज्यादा का फाइन लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details