बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में सब्जी विक्रेता की हत्या, अपराधियों ने आंगन में अंधाधुंध बरसाई गोलियां

पूर्णिया में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को निशाना (Murder In Purnea) बनाया है. यहां एक सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

पूर्णिया में सब्जी विक्रेता की हत्या
पूर्णिया में सब्जी विक्रेता की हत्या

By

Published : Dec 24, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 4:38 PM IST

पूर्णियाः धमदाहा थाना क्षेत्र (Dhamdaha Police Station) में बेखौफ अपराधी ने घर में घुसकर एक सब्जी विक्रेता कीहत्या कर दी. यह घटना उस वक्त हुई जब सब्जी विक्रेता पप्पू सुबह-सुबह अपने घर के आंगन में ब्रश कर रहा था. इसी दौरान कुछ लोग आए और उस पर अंधाधुध गोलियां (Vegetable Seller Shot Dead In Purnea) बरसाने लगे. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-मुंगेर में नवनिर्वाचित मुखिया को गोलियों से भूना, घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम

घटना की जानकारी देते हुए मृतक पप्पू के परिजन ने बताया कि सुबह सवेरे कुछ लोग घर में घुस आए और पप्पू पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घर का आंगन लंबा होने के कारण कोई भी अपराधी की पहचान नहीं कर पाया, क्योंकि पप्पू काफी दूर पर खड़ा होकर ब्रश कर रहा था. जबकि पप्पू की मां आंगन के दूसरे कोने में घूम रही थी.

गोली की आवाज सुनकर आंगन की तरफ सभी लोग दौड़े जहां पप्पू को आंगन में गिरा हुआ देखा. इस बीच घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए. सब्जी विक्रेता पप्पू को स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि अपराधियों ने पप्पू को गोली क्यों मारी.

यह भी पढ़ें -फतुहा के दनियावां में अपराधियों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, पिता की मौके पर मौत

पप्पू के परिजनों की मानें तो उन लोगों का किसी से विवाद नहीं था. यह पूछे जाने पर कि कहीं किसी से उसके रुपये का लेनदेन तो नहीं था, परिजनों ने बताया कि इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है. मृतक पप्पू पूर्णिया के सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर धमदाहा थाना क्षेत्र में सप्लाई करता था.

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 24, 2021, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details