पूर्णिया:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे बचने के लिए वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. बीते तीन जनवरी से सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign In Purnea) की शुरुआत की गई है. पूर्णिया में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-6 दिन में ही बिहार में 18.27% बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन, पटना जिला अव्वल
जिले के टाउन हॉल में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लेने के लिए रोजाना 15 से 18 वर्ष के किसोर और किशोरियों की भीड़ उमड़ रही है. युवाओं ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. वे लोग काफी दिनों से टीका का इंतजार कर रहे थे. अब जा कर उन लोगों को वैक्सीन मिला है और टीका लेने के बाद सभी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. युवाओं ने कहा कि सभी टीका लेने के बाद आगे की पढ़ाई बिना किसी बाधा के पूरा करेंगे. युवाओं ने लोगों से कोरोना का टीका लेने की अपील की ताकि सभी सुरक्षित रह सकें.