बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियां में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन, टीकाकरण केंद्रों पर उमड़ रही भीड़

पूर्णिया में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Purnea) की रफ्तार को देखते हुए तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद से टीकाकरण केंद्रों पर बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. टाउन हॉल सेंटर पर बच्चों की भीड़ रोजाना लग रही है. पढ़िये पूरी खबर..

पूर्णिया वैक्सीनेशन सेंटर
पूर्णिया वैक्सीनेशन सेंटर

By

Published : Jan 12, 2022, 3:50 PM IST

पूर्णिया:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे बचने के लिए वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. बीते तीन जनवरी से सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign In Purnea) की शुरुआत की गई है. पूर्णिया में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-6 दिन में ही बिहार में 18.27% बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन, पटना जिला अव्वल

जिले के टाउन हॉल में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लेने के लिए रोजाना 15 से 18 वर्ष के किसोर और किशोरियों की भीड़ उमड़ रही है. युवाओं ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. वे लोग काफी दिनों से टीका का इंतजार कर रहे थे. अब जा कर उन लोगों को वैक्सीन मिला है और टीका लेने के बाद सभी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. युवाओं ने कहा कि सभी टीका लेने के बाद आगे की पढ़ाई बिना किसी बाधा के पूरा करेंगे. युवाओं ने लोगों से कोरोना का टीका लेने की अपील की ताकि सभी सुरक्षित रह सकें.

देखें वीडियो

वहीं डीएम राहुल कुमार ने बताया कि टाउन हॉल सेंटर पर पहले से 9 टू 9 वैक्सीनेशन सेंटर की शुरूआत की गई थी. अब इसी परिसर में 9 टू 9 टेस्टिंग की भी शुरूआत की गई है. कामकाजी लोग जो दिन भीर फ्री नहीं हो पाते हैं वह शाम के समय फ्रि होने के बाद सेंटर पर आकर अपना जांच करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-ब‍िना टीका लगे ही फोन पर आ गया वैक्सीन लेने का मैसेज, किशनगंज में टीकाकरण अभियान पर सवाल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details