पूर्णिया: विधानसभा चुनावों से ठीक पहले पूर्णिया में सड़कों के शिलांयास तेजी से किया जा रहा है. हालांकि मंगलवार को शिवशक्ति नगर इलाके में सड़क के शिलांयास में पहुंची मेयर सविता सिंह को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. करीब आधे घंटे तक गरमागर्मी के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा तब शांत हुआ जब मेयर ने तत्काल प्रभाव से सड़क निर्माण का भरोसा दिलाया.
मेयर साहिबा को झेलना पड़ा स्थानीयों का भारी आक्रोश
दरसअल, मरंगा थाना क्षेत्र के शिवशक्ति नगर इलाके के वार्ड 24 से जुड़ी है. जहां तय कार्यक्रमों के तहत सालों से बदहाल पड़े सड़क का शिलांयास मेयर सविता सिंह के हाथों किया जाना था. लिहाजा गाड़ियों और कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ देर सबेर मेयर साहिबा सड़क का शिलांयास करने पहुंची, लेकिन फूलों की मालाएं और तालियों के स्वागत के बजाए मेयर सविता सिंह को स्थानीयों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा.
मेयर के खिलाफ स्थानीय लोगों का भारी विरोध. सड़क को लेकर स्थानीय लोग हुए नाराज
वहीं मेयर पर बरसे स्थानीयों के भारी विरोध का कारण इसी सड़क के ठीक विपरीत दिशा में मौजूद एक दूसरे खस्ताहाल सड़क का यू हीं बेबस और लाचार स्थिति में छोड़ा जाना था. फिर क्या था, देर दोपहर शिलांयास के सजो-सामान देखते ही स्थानियों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. जिसके बाद लोगों का गुस्सा भारी मुसीबत बनकर मेयर और उनके कार्यकर्ताओं पर गिरा पड़ा.
कीचड़ और बीमारी से पटी है शहर की यह सड़क
इस बाबत स्थानीयों लोगों ने बताया कि वह सड़क जिसका मेयर सविता सिंह के हाथों शिलांयास होना था. इससे ठीक विपरीत दिशा की सड़क की हालत इस सड़क से भी कहीं ज्यादा खस्ताहाल है. जहां मैं थोड़ी सी बारिश में ही कमर तक पानी आ जाता है. वही बारिश सप्ताह भर से न होने से सड़क पर लबालब कीचड़ और जमा पानी साफ देखा जा सकता है.जो बीमारी का कारण बन रहा है.
मेयर ने दी सफाई
इस बाबत मेयर सविता सिंह ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उन्हें इससे लगे बदहाल पड़ी सड़क की कोई जानकारी नहीं थी. हालांकि ग्रामीणों के सूचना और स्थल के निरीक्षण के बाद वाकई सड़क की स्थिति जर्जर पाई गई है. तत्काल प्रभाव से सड़क के निर्माण का कार्य चुनाव के ठीक बाद पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया गया है. लोगों को गुस्सा शांत कराने के बाद 46 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलांयास किया गया.