पूर्णिया:आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां लोग अपनों के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाते हैं. वहीं, जिले के के. नगर प्रखंड के कोहवारा पंचायत के रामनगर में एक परिवार ने अपने कुत्ते की मौत के बाद उसकी हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम विदाई देकर अनूठी मिशाल पेश की है.
फार्म के संस्थापक हिमकर मिश्रा बताते हैं कि ब्राउनी सिर्फ कुत्ता नहीं बल्कि इस फार्म का रक्षक भी था. उसे कभी किसी से कोई शिकायत नहीं रही. वह हम सभी के जिंदगी का एक हिस्सा था. जिसने पूरी वफादारी और ईमानदारी से फार्म की रक्षा करता रहा. ब्राउनी उनके घर के सदस्य जैसा था. ब्राउनी की मौत के बाद हम सबने मिल कर उसे ऐसी विदाई देने की सोची जो लोगों के लिए प्रेरणा बन सके. जिस तरह से आदमी की मौत पर अंतिम यात्रा निकाली जाती है. उसी तरह ब्राउनी की मौत के बाद उसके लिए अर्थी बनवाया और उसकी अंतिम यात्रा निकाली गई. - ब्राउनी का मालिक