पूर्णियाः बिहार केपूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र के सुरहा गांव में एक युवक का शव बरामद (Purnea dead body recovered ) किया गया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह कुछ युवक अपनी खेत की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पास की झाड़ियों से उन्हें तेज बदबू आई. झाड़ियों में झांकने पर उनकी नजर लाश पर पड़ी. जिसके फौरन बाद लोगों ने इस घटना की सूचना अमौर पुलिस को दी. शव देखकर प्रतीत होता है कि गला रेतकर हत्या की गयी है.
इसे भी पढ़ेंः Purnea Crime News: युवक ने चाकू से महिला पर किया जानलेवा हमला, हालत नाजुक
पुलिस कर रही पूछताछ: वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास के लोगों से पूछताछ की. युवक की पहचान करने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि यह युवक गांव का नहीं. किसी ने युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया होगा. शाम ढलते ही लोगों का इस रास्ते से आना जाना बंद हो जाता है. इसी का फायदा उठाकर यहां घटना को अंजाम दिया गया होगा. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.