बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Accident in Purnea: सड़क हादसे में चाचा-भतीजा की दर्दनाक मौत, खड़े ट्रैक्टर में बाइक ने मारी टक्कर - पूर्णिया में सड़क हादसे में दो की मौत

बिहार के पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में चाचा और भतीजा की मौत (Road Accident in Purnea) हो गई है. खड़े ट्रैक्टर में बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में सड़क दुर्घटना
पूर्णिया में सड़क दुर्घटना

By

Published : May 6, 2023, 11:54 AM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में दो की मौत (Two Killed in Road Accident in Purnea) हो गई है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काली गंज के पास हुई है, जहां मक्के से लदे एक खड़े ट्रैक्टर में बाइक सवार ने पीछे से ठोकर मार दी. जिससे बाइक पर सवार चाचा-भतीजा की मौत हो गई. जिस समय यह हादसा हुआ दोनों मजदूरी कर वापस घर लौट रहे थे. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही अस्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा दिया है.

पढ़ें-बिहार के पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, पानी भरे गड्ढे में स्कॉर्पियो के पलटने से 9 लोगों की मौत

मजदूरी कर लौट रहे थे दोनों: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि मृतक मोहब्बत साइम और अब्दुल बारी जो रिश्ते में चाचा-भतीजा है. वो रोज की तरह घर से मजदूरी करने के लिए निकले थे. कल देर शाम मजदूरी कर वापस बाइक से अपने घर बालू घाट लौट रहे थे. बीच सड़क पर मक्के से लदा ट्रैक्टर खड़ा था जिसमें बाइक सवार ने पीछे से ठोकर मार दी. जिससे बाइक पर सवार दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली घर में मातम का माहौल पसर गया.

"मोहब्बत साइम और अब्दुल बारी जो रिश्ते में चाचा-भतीजा है. वो रोज की तरह घर से मजदूरी करने के लिए निकले थे. कल देर शाम मजदूरी कर वापस बाइक से अपने घर बालू घाट लौट रहे थे. बीच सड़क पर मक्के से लदा ट्रैक्टर खड़ा था जिसमें बाइक सवार ने पीछे से ठोकर मार दी. जिससे बाइक पर सवार दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई."- मोहम्मद शावीर, मृतक के भाई

घटनास्थल पर हुई दोनों की मौत:घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया है. वहीं सिपाही उमेश पासवान ने बताया कि सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर में ठोकर लगी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार काफी तेज होगी जिससे यह बड़ा हादसा हुआ या फिर बाइक सवार की निगाह खड़ी ट्रैक्टर पर नहीं पड़ी होगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर में ठोकर लगी है, अनुमान लगाया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार काफी तेज होगी जिससे यह बड़ा हादसा हुआ है या फिर बाइक सवार की निगाह खड़ी ट्रैक्टर पर नहीं पड़ी होगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है."- उमेश पासवान, सिपाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details