पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवक की मौत हो गई. पहली घटना मरंगा थाना क्षेत्र के चपई गांव के समीप घटी. वहीं, दूसरी घटना फरयानी चौक के समीप घटी. दोनों घटना में स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने टक्कर होने की बात कही जा रही है. घटना के बाद स्कॉर्पियो का ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना के बाद मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था.
मौसी के घर जा रहा था युवक: हादसे में मारे गये युवकों की पहलचा अजय और सूरज के रूप में की गयी. मृत अजय के भाई राजेश ने बताया कि कटिहार जिले के गेड़ाबाड़ी का रहने वाला है. अजय अपने दोस्त के साथ बाइक से मौसी के घर पूर्णिया के फरयानी गांव जा रहा था. जैसे ही फरियानी चौक के पास पहुंचा सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी. अजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अजय का दोस्त जख्मी है. स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद अजय के परिवार का रो रो के बुरा हाल है. अजय कारपेंटर का काम करता था.
मंदिर पूजा करने गया थाः दूसरी घटना मरंगा थाना क्षेत्र के चपई गांव के समीप घटी. सूरज बाइक से पूजा करने मंदिर जा रहा था. सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी. सूरज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्कॉर्पियो का ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया. दोनों घटना की जानकारी मिलते हैं मरंगा थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची. दोनों शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पूर्णिया में अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवक की मौत, स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी ठोकर - पूर्णिया में हादसा
बिहार के पूर्णिया जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवक की मौत हो गई. दोनों ही घटना में स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने टक्कर होने की बात कही जा रही है. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पढ़ें, विस्तार से.
पूर्णिया
Published : Jan 4, 2024, 3:18 PM IST