पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के मधुबनी थाना क्षेत्र के बक्सा घाट में स्नान करने के दौरान दो युवक की डूबने से मौतहो गई. मृतक की पहचान आर्यन हेब्रोन एवं कुंदन लकड़ा के रूप में हुई है. दोनों मृतक परिवार वालों के मना करने के बावजूद अपने सात दोस्तों के साथ मिलकर नदी में स्नान करने के लिए गये थे. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पूर्णिया में डूबने से दो युवकों की मौत: घटना की जानकारी देते हुए मृतक की मां एवं दादी बताया कि दोनों युवक अपने सात दोस्तों के साथ मिलकर मधुबनी थाना क्षेत्र के अपने घर सिपाही टोला से बक्सा घाट कोसी नदी में स्नान करने के लिए गए थे. पानी के गहराई का अंदाजा नहीं लेने की वजह से दोनों बीच नदी में चले गए और डूबने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि एक ही मौत घटनास्थल पर हो गई. वहीं दूसरी की मौत पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचने के बाद हो गई.
परिजनों में मचा कोहराम: घटना की जानकारी मिलते हैं परिवार वाले पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मृत अवस्था में अपने बच्चों को देखकर रोने लगे. बताया जाता है कि आर्यन हेबराम सेंट पीटर स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.