बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत - मुगलिया पूर्णदाहा

स्थानीय पुलिस ने बताया कि उन्हें फोन पर जानकारी दी गई कि रामौतार चौक के पास एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगी. लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान घायल युवक की मौत हो गई.

purnea
सड़क हादसा

By

Published : Jan 5, 2020, 3:02 PM IST

पूर्णिया: प्रदेश में तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी है. आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आती है. ताजा मामला धमदाहा थाना क्षेत्र के रामोतार चौक के पास का है. जहां भारी वाहन की चपेट में आ जाने से दो बाइक सवार युवक की मौत हो गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

अस्पताल ले जाने के दौरान मौत
मृतक की पहचान लालटू और रूपेश के रूप में हुई है. जो मुगलिया पूर्णदाहा का निवासी बताया जा रहा है. मृतक के परिजन ने बताया लालटू अपने किसी साथी को छोड़ने के लिए रूपेश के साथ बाइक से बनमनखी के मुकुरजान गया हुआ था. वहां से वापस लौटने के दौरान रामौतार चौक के पास दोनों सड़क हादसे का शिकार हो गए. जिसमें लालटू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तो वहीं रूपेश की इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई.

सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई

घटना की सूचना पुलिस को दी गई
वहीं, घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि उन्हें फोन पर जानकारी दी गई कि रामौतार चौक के पास एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगी. लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान घायल युवक की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details