बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea Road Accident: मछली बेचकर बाइक से घर जा रहे दो युवक को पिकअप ने मारी टक्कर, दोनों की मौत - ETV Bihar News

पूर्णिया में पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो युवक को टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों की मौत हो गई. घटना जिल के नगर थाना क्षेत्र की है. दोनों युवक मछली बेचकर वापस घर जा रहा था. इसी दौरान ये हादसा हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में सड़क हादसे में दो युवक की मौत
पूर्णिया में सड़क हादसे में दो युवक की मौत

By

Published : Jul 17, 2023, 10:15 AM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के पास की है. जहां मछले बेचकर घर जा रहे दो युवक को पिअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 18 वर्षीय अजय कुमार और शोलु कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के बाद पिकअप भान ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- Road Accident In Motihari : गैस टैंकर ने स्कूटी सवार को टक्कर मारने के बाद कुचला, देखें CCTV

सड़क हादसे में दो युवक की मौत: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पूर्णिया के के नगर थाना क्षेत्र के परोरा गांव के पास बनमनखी की ओर से पूर्णिया रहे पिकअप ने पूर्णिया से सरसी थाना की ओर जा रहे बाइक में ठोकर मार दी. जिससे दोनों की मौत हो गई. बाइक सवार 18 वर्षीय शोलु और 18 वर्षीय अजय कुमार पूर्णिया से मछली बेचकर अपने गांव शशि थाना क्षेत्र के बहोरा घाट गांव जा रहा था.

मछली बेचकर घर जा रहा था दोनों युवक: अजय की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि शोलु की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही परिवार के लोगों को मिली. परिवार वाले अस्पताल पहुंचे और मृत अवस्था में अपने बेटे को देखकर रोने लगे. स्थानीय लोग बताते हैं कि पिकअप की स्पीड इतनी थी कि टक्कर के बाद गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details