पूर्णिया: बायसी प्रखंड में अलग-अलग इलाकों से संदेहास्पद स्थिति में दो महिलाओं का शव पाया गया है. शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों ही घटनाओं के पीछे दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें:कैमूर: गेहूं के खेत से मिला 6 साल के बच्चे का शव, नाना ने सौतेले पिता पर लगाया हत्या का आरोप
बोरे में फेंका मिला शव
बायसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 4 बच्चे की मां की हत्या कर शव को उसके घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित मक्के की खेत में फेंक दिया गया है. मृतका की पहचान कर ली गई है. जिसकी दो बेटे और दो बेटियां है. महिला की मौत कैसे हुई, इस बात का पता अब तक नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें:क्षत-विक्षत अवस्था में खेत से महिला का शव बरामद, दामाद पर हत्या का आरोप
मक्के के खेत में मिला एक और शव
दूसरा मामला बायसी थाना क्षेत्र के एनएच-31 की है. जहां मक्के की खेत में एक अज्ञात लड़की का शव पाया गया है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़की के साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई है. फिलहाल दोनों ही मामले की सूचना बायसी थाना को दे दी गई है. बायसी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.